रांची में इंस्टाग्राम पर हुई ‘दोस्ती’ से नाबालिग छात्रा का 10 लाख रुपये के गहनों से ठगी, आरोपी पर FIR

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से एक नाबालिग छात्रा के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती बढ़ाकर छात्रा से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने व हीरे के जेवरात हड़प लिए।

मामले का सार:
पीड़िता,जो 12वीं कक्षा की छात्रा है, ने बताया कि उसकी आरोपी अभिमन्यु चौधरी (जोड़ा तालाब रोड नंबर 4 का रहने वाला बताया जा रहा है) से इंस्टाग्राम पर जान-पहचान हुई। कुछ दिनों की चैटिंग के बाद आरोपी ने पहले 5,000 रुपये उधार लिए, फिर एक नकली HIV रिपोर्ट दिखाकर खुद को बीमार बताते हुए इलाज के लिए पैसों और गहनों की मांग की। भावनात्मक रूप से फंसाकर उसने छात्रा से छह सोने की अंगूठियां ले लीं।

जब छात्रा ने अपनी चीजें वापस मांगीं, तो आरोपी ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने धमकी दी कि उसके पास छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरें हैं और वह उन्हें वायरल कर देगा। डर के मारे छात्रा ने उसे और भी कीमती जेवरात दे दिए।

इसके बाद 1 दिसंबर को आरोपी ने छात्रा को डिस्टिलरी पुल के पास बुलाया, जहां उसने छेड़खानी की, उसका गला दबाया और उसकी सोने की चेन छीनकर भाग गया। उसने छात्रा को जान से मारने और बलात्कार की धमकी भी दी।

पुलिस कार्रवाई:
लालपुर थानापुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी अभिमन्यु चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज की है। साइबर सेल की मदद से इंस्टाग्राम चैट और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश जारी है।

यह मामला सोशल मीडिया पर अजनबियों से होने वाली दोस्ती के खतरों और नाबालिगों को ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की अहमियत को रेखांकित करता है।

Leave a Comment

और पढ़ें