जेपी नड्डा ने किया देवघर एम्स का निरीक्षण, ट्रॉमा सेंटर व 300 रुपये तक जांच निशुल्क की घोषणा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस मधुपुर

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को देवघर स्थित एम्स पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। सबसे पहले नड्डा आपातकालीन (इमरजेंसी) वार्ड पहुंचे और उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की। इसके बाद मंत्री ऑडिटोरियम हॉल पहुँचे, जहाँ अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने चिकित्सा सेवाओं की वर्तमान स्थिति, आवश्यक संसाधन और भविष्य की विस्तार योजना पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के पश्चात मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, डॉक्टरों, कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी चिकित्सकों और छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक फोटोग्राफी भी की गई।

निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय मंत्री ने देवघरवासी और आसपास के जिलों के रोगियों को बड़ी सौगात देते हुए एम्स में ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने की मंजूरी की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की मांग पर 300 रुपये तक की सभी प्रकार की जांच निशुल्क उपलब्ध कराने की भी घोषणा की, जिसे क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, एम्स निदेशक प्रो. डॉ. नितिन गंगने, संयुक्त सचिव अंकिता मिश्रा बंडेला, डीन प्रो. डॉ. हर्मिंदर सिंह, उप निदेशक कर्नल अभिक दास, एमएस प्रो. डॉ. सत्यरंजन पात्रा, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सी. वसंत कल्याणी, डॉ. आयशा जूही, एसोसिएट डीन अनुसंधान, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर देवानंद झा, जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ. राजेश, सीटीवीएस से डॉ. रजत अग्रवाल, सीएफएम से डॉ. रिचा, एफएमटी विभाग से डॉ. निशात अहमद शेख, डॉ. मनीष राज, डॉ. प्रियंका राय सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सक और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी साकेत बिहारी, देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा, ओपी प्रभारी संजय कुमार तथा बड़ी संख्या में चिकित्सक व छात्र-छात्राएँ भी मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन में जेपी नड्डा ने कहा कि देवघर एम्स आने वाले समय में पूर्वी भारत के लिए एक उन्नत स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित होगा और सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुगम व व्यापक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें