‘धुरंधर’ का धमाका: दो दिन में 50 करोड़ पार, बॉक्स ऑफिस पर शानदार रफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार पकड़ बना ली है। मात्र दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है, जो इसे शुरुआती दिनों की सबसे तेज़ कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल करता है। पहले दिन फिल्म ने 27 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 31 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद कुल कलेक्शन 58 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

फिल्म ने रिलीज़ के साथ ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। एक्शन, दमदार प्रस्तुति और बड़े पैमाने की सिनेमेटोग्राफी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही है। यह कलेक्शन अभिनेता रणवीर सिंह के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बतायी जा रही है — इससे पहले ‘छावा’ (31 करोड़) और ‘वार 2’ (29 करोड़) ने मजबूत शुरुआत दर्ज की थी।

प्रदर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक ‘धुरंधर’ के आने वाले वीकेंड पर और बड़ा उछाल देखने की संभावना है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की गति फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही।

Leave a Comment

और पढ़ें