बाज़ार में उछाल: 5 बड़ी कंपनियों के M-Cap में 72,286 करोड़ रुपये की बढ़त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

बीते सप्ताह शेयर बाज़ार में मजबूती ने देश की कई बड़ी कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन को नई रफ़्तार दी। टॉप-10 कंपनियों में से 5 कंपनियों के M-Cap में कुल 72,286 करोड़ रुपये का इज़ाफ़ा दर्ज किया गया। सबसे बड़ी बढ़त TCS में देखने को मिली, जिसका मार्केट कैप 35,910 करोड़ रुपये उछल गया।

दूसरे स्थान पर इन्फोसिस रही, जिसमें 23,405 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस (+6,720 करोड़ रुपये) और ICICI बैंक (+2,459 करोड़ रुपये) के M-Cap में भी वृद्धि हुई।

दूसरी ओर एयरटेल, LIC, SBI, HDFC बैंक और L&T के मार्केट कैप में संयुक्त रूप से 68,120 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई। बाज़ार में यह उतार-चढ़ाव निवेशकों के रुख, वैश्विक संकेतों और आर्थिक गतिविधियों से सीधे जुड़ा माना जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें