संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। बुधवार सुबह आनंद विहार और ITO जैसे प्रमुख इलाकों में जहरीली स्मॉग की मोटी परत देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में AQI 327 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं ITO क्षेत्र में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक इसी स्तर पर रहा।
गाड़ियों के धुएं, औद्योगिक उत्सर्जन और ठंडी हवाओं के कारण प्रदूषण का स्तर कम होने के बजाय और बढ़ता दिख रहा है। इस स्थिति के कारण कई लोग खांसी, सांस फूलने, गले में जलन और सिरदर्द की शिकायत कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहना फेफड़ों पर गंभीर असर डाल सकता है।
दिल्ली व NCR में प्रदूषण का यह स्तर सर्दियों में आम हो गया है, लेकिन लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर चिंताएं भी गहराती जा रही हैं। प्रशासन स्थिति पर निगरानी तो रख रहा है, मगर राहत के संकेत फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे।









