संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
ब्रिटेन सरकार ने खालिस्तान समर्थित संदिग्ध समूहों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कई संगठनों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार यह कार्रवाई भारत के लगातार उठाए जा रहे मुद्दों और दिए गए इनपुट के बाद तेज की गई। ब्रिटिश सरकार ने गुरुप्रीत सिंह रेहल नामक व्यक्ति तथा बब्बर अकाली लहर संगठन को आतंकवाद-सम्बंधी आरोपों के तहत बैन सूची में शामिल किया है।
इन संगठनों पर आरोप है कि वे अलगाववादी गतिविधियों को समर्थन देते हैं और विदेशों में भारत विरोधी माहौल बनाने की कोशिश करते रहे हैं। ब्रिटिश गृह विभाग ने खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़े आर्थिक लेन-देन और फंडिंग पर भी निगरानी मजबूत की है। इसी क्रम में संबंधित संगठनों और व्यक्तियों के बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं।
यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलगाववादी गतिविधियों के खिलाफ मजबूत संदेश माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद ब्रिटेन में खालिस्तानी संगठनों की सक्रियता और फंडिंग क्षमताओं पर सीधा असर पड़ेगा।









