संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब में लगी आग में 23 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखे संदेश में कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है और उनके विचार उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया।
प्रधानमंत्री ने घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और आश्वासन दिया कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से फोन पर बातचीत भी हुई, जिसमें उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की जानकारी ली।
सरकार द्वारा राहत कार्य तेज़ कर दिए गए हैं और घायलों का इलाज जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।









