नई दिल्ली। देश की आर्थिक प्रगति और वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में जारी तिमाही-2 के जीडीपी आंकड़े यह संकेत देते हैं कि भारत तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और विश्व अर्थव्यवस्था के प्रमुख विकास चालक (Growth Driver) के रूप में उभर रहा है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि देश ने 8% की मजबूत ग्रोथ दर्ज की, जो केवल एक संख्या नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक क्षमता और व्यापक बदलाव का प्रमाण है। उन्होंने इसे मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक माहौल और निरंतर सुधारों का परिणाम बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विकास दर दर्शाती है कि भारत न केवल वैश्विक मंदी के दौर में भी स्थिर बना हुआ है, बल्कि नए अवसरों और निवेश के लिए दुनिया का केंद्र बनता जा रहा है।
मोदी ने कहा कि भारत अब सिर्फ बाजार नहीं, बल्कि दुनिया के लिए एक बड़ा आर्थिक इंजन बन चुका है। आधारभूत संरचना, निर्माण, तकनीक, डिजिटल अर्थव्यवस्था और नवाचार के क्षेत्रों में तेजी से हो रही प्रगति से देश विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है।
पीएम ने बताया कि सुधारों, सुशासन और स्थिर नीतियों के चलते विदेशी निवेश में वृद्धि हुई है, स्टार्टअप इकोसिस्टम मजबूत हुआ है और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत विश्व की अर्थव्यवस्था में और अधिक मजबूत भूमिका निभाएगा।
देश की आर्थिक प्रगति पर यह बयान ऐसे समय आया है जब अंतरराष्ट्रीय संस्थान भी भारत की विकास रफ्तार को विश्व के लिए प्रेरक मॉडल के रूप में देख रहे हैं।









