यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच शुक्रवार को भीषण हमला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन की विभिन्न जगहों पर एक साथ 653 ड्रोन और 51 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिसे अब तक का सबसे बड़ा समन्वित हमला बताया जा रहा है। हमले के वक्त यूक्रेन में सशस्त्र सेना दिवस मनाया जा रहा था।
यूक्रेन प्रशासन के मुताबिक इस हमले से कई प्रमुख बिजली प्लांट और ऊर्जा संरचनाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। विद्युत तंत्र ध्वस्त होने के कारण करीब 15 लाख लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया।
युद्ध की शुरुआत से अब तक दोनों देशों के बीच कई बार आक्रमण और जवाबी कार्रवाई हुई है, लेकिन सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि इतने बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल मौजूदा तनाव को और गंभीर दिशा में ले जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटनाक्रम पर निगरानी बढ़ा दी गई है और शांति बहाली की अपील भी उठने लगी है।









