दुकान के लाइसेंस और संचालकों की योग्यता में की पाई गई अनियमितताएं
कई दुकानों से बरामद हुई एक्सपायरी दवाएं
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : दारू प्रखंड में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर्स और नीम-हकीम डॉक्टरों के खिलाफ जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को सख्त जांच अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व जिला मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रवीण नाथ ने किया। उनके साथ जिला अस्पताल के बड़ा बाबू शुभम कुमार, अंचलाधिकारी रामबालक कुमार तथा दारू थाना पुलिस मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान जबरा स्थित शर्मा मेडिकल, श्रीनिवास पंडित मेडिकल तथा झुमरा के नारायण ड्रग सेंटर, गुप्ता मेडिकल हॉल, रिद्धि मेडिकल, आर.डी .डी फार्मा, बाबा मेडिकल और मेसर्स मेडिसिन हाउस की विस्तृत जांच की गई। मेडिकल दुकानों में दवा की गुणवत्ता, दुकान का लाइसेंस, और संचालकों की योग्यता की जांच की गई, जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गईं। और साथ में कई दुकानों से कुछ कॉपियां अपनी साथ लेकर चले गए हैं ताकि कुछ अहम जानकारी मिल सके। कई दुकानों में एक्सपायरी दवाएं बरामद की गईं, जबकि कुछ दुकानों पर बिना चिकित्सीय परामर्श के दवा देने की पुष्टि हुई। पूछताछ के दौरान अधिकांश दुकानदारों ने परामर्श देने से इनकार किया, लेकिन कई स्टोरों में मरीज (अस्त-व्यस्त स्थिति में बैठे हुए) मौजूद मिले, जिससे स्पष्ट हुआ कि कुछ दुकानदार खुद को डॉक्टर बताकर दवाएं लिख व बेच रहे थे। डॉ. प्रवीण नाथ ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर उपायुक्त द्वारा पूरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है। कई दुकानों से दवा के नमूने लिए गए हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच की खबर फैलते ही कई दुकानदार अपने स्टोर बंद कर फरार हो गए। अभियान के माध्यम से प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अवैध मेडिकल स्टोर्स और गैरकानूनी दवा बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।









