अस्थि विसर्जन के दौरान मीडिया कैमरों पर भड़के अभिनेता, वीडियो वायरल | संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हरिद्वार। बुधवार को दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियों का हर की पौड़ी घाट पर विसर्जन किया गया। पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान पूरा देओल परिवार मौजूद रहा, जहां माहौल भावुक और शांतिपूर्ण था। इसी बीच आयोजन स्थल पर मौजूद मीडिया फोटोग्राफरों के प्रति अभिनेता सनी देओल का गुस्सा सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

सूत्रों के अनुसार, शांत माहौल में जब परिवार अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया में लगा था, तभी कुछ फोटोग्राफर लगातार क़रीब जाकर वीडियो व फोटो लेने लगे। इसी पर सनी देओल नाराज़ दिखे और कैमरा टीम को फटकारते हुए दूर रहने की नसीहत दी। वायरल वीडियो में उन्हें कैमरा पकड़कर यह कहते सुना गया— “क्या आप लोगों ने शर्म बेच खाई है? पैसे चाहिए तुझे, कितने पैसे चाहिए?”

घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। कुछ लोग कठिन भावनात्मक समय में गोपनीयता भंग किए जाने पर अभिनेता का पक्ष ले रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर मौजूद रहने के कारण मीडिया का वहां होना स्वाभाविक था।

हरिद्वार पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में विसर्जन प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और इससे सेलिब्रिटी की निजी संवेदनाओं एवं मीडिया की सीमा को लेकर फिर बहस शुरू हो गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें