संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : जिला प्रशासन एवं नगर आयुक्त के स्पष्ट निर्देश पर देवघर नगर निगम ने कोरियाशा एवं सत्संग के शंकर मोड़ तक फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। 1 दिसंबर को उक्त क्षेत्र में मैक्किंग कर दुकानदारों एवं अतिक्रमणकर्ताओं को अवगत करा दिया गया था कि वे स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद आज कई स्थानों पर अतिक्रमण यथावत पाए जाने पर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया। नगर निगम की टीम द्वारा लगभग 42 अतिक्रमणकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए कुल ₹52,800 का जुर्माना वसूला गया। टीम ने दुकानों के सामने किए गए स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण, सड़क पर कब्जा, अवैध तरीके से लगाए गए ढांचों एवं अव्यवस्थित व्यापारिक सामग्री को मौके पर ही हटाया। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि आगामी दिनों में यदि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाया गया तो कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित सामग्री को जब्त भी किया जाएगा। अभियान का नेतृत्व नगर निगम के नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास ने किया। उनके साथ टैक्स कलेक्टर सतन रामानी, राजेश शृंगारी, रोड सरकार कन्हैया राम, एवं निगम के कर्मी टीम के सदस्य अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे। अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी चालक मुन्ना अंसारी, ट्रैक्टर चालक सचिन एवं देवनारायण मुकेश एवं अन्य सहयोगी कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहे। नगर प्रबंधक ने कहा कि सड़कें जनता की सुविधा के लिए हैं, न कि अवैध कब्जे के लिए। अतिक्रमण के कारण यातायात अवरुद्ध होता है, दुर्घटना की आशंका बढ़ती है और शहर की सुंदरता प्रभावित होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम यातायात वाला बनाया जा सके। देवघर नगर निगम का यह कदम शहर में अनुशासन और सुचारू व्यवस्था बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वीर कुंवर सिंह चौक स्थित सभी फल दुकानदारों एवं अन्य को भी आज मैक्किंग करके चेतावनी दी गई है कि वीर कुंवर सिंह चौक से अतिक्रमण हटा ले, अपना दुकान समेट ले अन्यथा कल उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।









