संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा दिए गए सुझावों और मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडरों से मिले सुझावों को अब बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के पास भेजा जाएगा ताकि उन्हें आगामी सत्र की कार्यसूची में शामिल किया जा सके।
बैठक में 36 राजनीतिक दलों और लगभग 50 नेताओं ने हिस्सा लिया। मंत्री ने कहा कि सरकार संवाद के माध्यम से संसद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने की इच्छुक है। उन्होंने भरोसा जताया कि शीतकालीन सत्र को सकारात्मक और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विपक्ष से निरंतर बातचीत जारी रखी जाएगी।
सरकार द्वारा सत्र से पूर्व विपक्ष के सुझावों को महत्व देने के इस कदम को सदन के बेहतर संचालन और सहयोग की दिशा में अहम माना जा रहा है।









