संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, इन संदिग्धों को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब से पकड़ा गया। शुरुआती जांच में उनके आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोप है कि ये संदिग्ध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क में थे और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे। स्पेशल सेल की टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तारी की है।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ कर इनके नेटवर्क, संपर्कों और संभावित साजिशों की जानकारी जुटा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है, साथ ही इस कार्रवाई से सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी मॉड्यूल की गतिविधियों पर महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।
पुलिस ने कहा कि मामले में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं तथा देश की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी गतिविधि पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।









