शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक सम्पन्न, सभी दलों ने सहयोग का दिया भरोसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क। नई दिल्ली।
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है। इससे पहले आज राजधानी में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में आगामी सत्र को सुचारू और रचनात्मक ढंग से चलाने पर चर्चा हुई।

संसद के एक वरिष्ठ मंत्री ने बैठक के बाद कहा कि सत्र के दौरान विपक्ष की बात सुनी जाएगी और उम्मीद है कि सभी सदस्य ठंडे दिमाग से काम करते हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि संसद का वातावरण स्वस्थ और व्यवस्थित रहे, यह देश और लोकतंत्र दोनों के लिए जरूरी है।

नेता ने उम्मीद जताई कि इस सत्र में जनता से जुड़े विषयों पर ठोस बहस होगी और कोई अनावश्यक व्यवधान नहीं होगा। उनका कहना था कि सत्र का सार्थक और उत्पादक होना देशहित में है।

सूत्रों के अनुसार सभी दलों ने संसद को बिना रुकावट चलाने और महत्वपूर्ण विधेयकों पर विचार-विमर्श करने का आश्वासन दिया है। शीतकालीन सत्र में कई अहम मुद्दों पर संसद की नजर रहेगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें