संथाल हूल एक्सप्रेस
ब्रिटेन के शीर्ष अमीरों में शामिल एक प्रमुख उद्योगपति ने देश छोड़ने का मन बना लिया है। लेबर पार्टी की नई सरकार द्वारा अमीर वर्ग पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी के बाद उन्होंने ब्रिटेन से अपना बेस हटाने की योजना बनाई है।
जानकारी के अनुसार, उद्योगपति दुबई या स्विट्जरलैंड में अपना नया ठिकाना बना सकते हैं, क्योंकि दोनों ही देशों में इनहेरेटेंस टैक्स नहीं लगता। टैक्स बोझ बढ़ने की आशंका के चलते उनके इस फैसले ने ब्रिटेन के कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है।
वे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में से एक के मालिक हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये आंकी जाती है।
कहा जा रहा है कि यदि वे ब्रिटेन से अपना बेस हटाते हैं तो इसका असर वहां के उद्योग और अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है।









