रांची (RANCHI): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को होने वाले वनडे मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। JSCA स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच के ऑनलाइन टिकट महज दो दिनों में ही पूरी तरह बिक गए। कुल 6500 टिकट ऑनलाइन जारी किए गए थे, जो मिनटों में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गए।
25 नवंबर से शुरू होगी ऑफलाइन बिक्री
JSCA के उपाध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि ऑनलाइन टिकट खत्म होने के बावजूद दर्शकों के लिए पर्याप्त टिकट उपलब्ध रहेंगे।
ऑफलाइन टिकट बिक्री 25 नवंबर से स्टेडियम के बाहर बनाए गए 4 काउंटरों पर शुरू होगी।
टिकट लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य
एक आधार कार्ड पर केवल दो टिकट
नवजात शिशु को भी लाने पर अलग टिकट अनिवार्य
टिकट बिक्री के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध
काउंटरों के बाहर भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई है।
भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।
महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगी
टिकट की कालाबाजारी रोकने पर विशेष निगरानी
CCTV मॉनिटरिंग भी की जाएगी
JSCA स्टेडियम में सुरक्षा और तकनीकी जांच
शनिवार को स्टेडियम में फायर सेफ्टी को लेकर मॉक ड्रिल की गई। आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया का अभ्यास किया गया।
फ्लडलाइट की पहली टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और दूसरी टेस्टिंग 29 नवंबर को की जाएगी ताकि मैच के दौरान किसी तकनीकी त्रुटि की संभावना ना रहे।
मैच वाले दिन मौसम में हल्का बदलाव संभव
मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर को रांची में हल्के बादल छा सकते हैं, हालांकि बारिश की संभावना बेहद कम है।
बादल छाने से ठंड में थोड़ी कमी रहेगी, लेकिन दिसंबर मध्य में पारा तेजी से गिरने की उम्मीद है।









