सरायकेला में गिट्टी लदे हाईवा पलटने से पिता–पुत्री की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की जान चली गई। हुदु पंचायत के पालोबेड़ा गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगी लीडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी की गिट्टी लदी हाईवा अनियंत्रित होकर एक कच्चे घर पर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि घर के अंदर मौजूद 30 वर्षीय बीरबल मुर्मू और उनकी ढाई वर्षीय बेटी अनुश्री मुर्मू की मौके पर ही मौत हो गई।

हाईवा पलटकर घर पर गिरा, पत्नी गंभीर रूप से घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा हांडीभागा से सड़क निर्माण के लिए गिट्टी लेकर सुदूर इलाकों की ओर जा रही थी। पालोबेड़ा गांव के पास मोड़ पर वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे स्थित कच्चे मकान पर जा गिरा। हादसे में बीरबल की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे कांड्रा थाना पुलिस ने तत्काल अस्पताल भेजा।

सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। घटना के बाद गांव में मातम और गहरा आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणों का आक्रोश — कंपनी पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ओवरलोड और तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन कंपनी और प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा।

घटना की जानकारी मिलने के बाद कांड्रा पंचायत की मुखिया सुगी मुर्मू भी मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।

Leave a Comment

और पढ़ें