संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव में निराशाजनक परिणाम मिलने के बाद जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे चुनावी प्रदर्शन, मिली हार के कारणों और आगे की रणनीति पर विस्तार से बात करेंगे।
जन सुराज पार्टी को इस चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पार्टी के 238 उम्मीदवारों में से 233 की जमानत जब्त हो गई, जो कुल का लगभग 98% है। पार्टी सिर्फ एक सीट पर उल्लेखनीय प्रदर्शन कर सकी, जहां वह दूसरे स्थान पर रही—वह भी तब, जब NDA प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हुआ था।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रशांत किशोर की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की भविष्य की दिशा को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है। वहीं, समर्थकों की नजरें PK के अगले फैसले पर टिकी हुई हैं, क्योंकि वे हाल के वर्षों में चुनावी रणनीतिकार के तौर पर देशभर में अपनी पहचान मजबूत कर चुके हैं।
बिहार की राजनीति में इस नतीजे के बाद जन सुराज को नए सिरे से अपनी रणनीति और संगठनात्मक ढांचे का मूल्यांकन करने की जरूरत होगी।









