सिमडेगा के रामरेखा धाम में संपन्न हुआ तीन दिवसीय महोत्सव, लाखों श्रद्धालुओं ने की शिरकत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


सिमडेगा । स्थित रामरेखा धाम में तीन दिवसीय राजकीय रामरेखा महोत्सव श्रद्धालुओं की अटूट आस्था के साथ संपन्न हो गया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव में चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

पूरे आयोजन के दौरान विशाल भीड़ के बावजूद अनुशासन और शांति बनी रही। घने जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित इस धाम में श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए एकत्रित हुए।

सिमडेगा की उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि रामरेखा धाम सिमडेगा की सांस्कृतिक पहचान है और इसे झारखंड के प्रमुख तीर्थ पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन ने सामाजिक एकता का संदेश दिया है और क्षेत्र के व्यापारिक गतिविधियों को भी गति प्रदान की है।

महोत्सव के समापन के बाद भी धाम की पवित्रता बनी रही और श्रद्धालु शांतिपूर्वक अपने-अपने गंतव्यों को लौट गए।


Leave a Comment

और पढ़ें