पाकुड़ । जिले के हिरणपुर प्रखंड स्थित मुर्गाडांगा गांव में एक खदान संचालक द्वारा सिंचाई नहर पाटे जाने से स्थानीय किसानों में गहरा रोष है। सूचनानुसार, एम/एस जे.जेड. स्टोन वर्क्स नामक कंपनी ने खदान तक पहुंच मार्ग बनाने के लिए सरकारी नहर को मिट्टी से पाट दिया है।
इस कार्यवाही के परिणामस्वरूप नहर का जल प्रवाह पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे आसपास के क्षेत्र के दर्जनों किसानों की फसलों को सिंचाई सुविधा प्रभावित हुई है। स्थानीय किसानों ने बताया कि इस नहर के माध्यम से उनके खेतों तक पानी पहुंचता था, जो अब रुक गया है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल जांच दल भेजने, अवैध रूप से बने मार्ग को हटाने और दोषी खदान संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। अब तक प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।









