राजमहल । संवाददाता जितेन्द्र सेन
मॉडल कॉलेज, राजमहल में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गान आयोजित किया गया। राष्ट्रभाव से ओतप्रोत इस आयोजन के दौरान पूरा कॉलेज परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरणास्रोत और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि यह गीत 7 नवंबर 1875 को बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखा गया था और स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इसने देशवासियों के हृदय में जोश और आत्मबल का संचार किया।

सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ पूरे सम्मान और उत्साह के साथ राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने देश की एकता, अखंडता और गौरव की रक्षा का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम का संचालन NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमज़ान अली और डॉ. अमित कुमार के संयुक्त निर्देशन में किया गया। अंत में प्राचार्य डॉ. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सामूहिकता की भावना को सशक्त बनाते हैं।









