धनबाद । कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान के दौरान यहाँ तेलमोच्चो पुल के निकट दामोदर नदी में एक दुखद घटना घटी, जिसमें पांच युवक नदी की तेज धार में बह गए। स्थानीय लोगों ने तीन को बचा लिया, लेकिन दो युवक अभी तक लापता हैं।
घटना का क्रम
बुधवार सुबह बाघमाराभीमकनाली निवासी पांच युवकों का समूह कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए दामोदर नदी में उतरा। अचानक नदी की तेज धार ने उन्हें बहा लिया। पास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई कर तीन युवकों को बचा लिया, किंतु सनी चौहान (21) और सुमित राय (18) नदी में समा गए।
बचाव अभियान जारी
महुदाथाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने बताया कि लापता युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम तैनात की गई है। मुनीडीह से अतिरिक्त गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम मदद के लिए रवाना हो चुकी है। तलाशी के दौरान नदी से एक शव बरामद हुआ है, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
धनबाद सांसद ढुल्लूमहतो ने घटना पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, “कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु नदी में स्नान करते हैं। ऐसे में सुरक्षा का इंतजाम न करना सरकार की लापरवाही है।”
मौके पर माहौल
घटनास्थल पर पीड़ितोंके परिजनों और स्थानीय निवासियों का जमावड़ा है। पुलिस टीम मौके पर तैनात है और बचाव कार्य में जुटी है।









