रांची, 26 अक्टूबर। प्राइम ग्रुप के तहत संचालित प्राइम गुरुकुल ने नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी के लिए रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम शुरू किया है। लालपुर, रांची स्थित संस्थान के इस नए प्रोग्राम का उद्देश्य मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के छात्रों को कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध कराना है।
संस्थान की निदेशक डॉ. नूतन मंडल ने कहा, “प्राइम गुरुकुल, प्राइम ग्रुप का एक यूनिट है, जहाँ हमारा प्रयास रहेगा कि न्यूनतम खर्च में मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास परिवारों के बच्चों के डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपनों को पंख दिए जा सकें।”
प्राइम ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एस. एन. मंडल ने बताया कि समूह पिछले 15 वर्षों से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा, “अब प्राइम गुरुकुल के माध्यम से झारखंड एवं बिहार के विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय तैयारी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।”
संस्थान में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जूनियर विंग में कक्षा 8, 9 और 10, फाउंडेशन बैच में कक्षा 11 और 12, तथा टारगेट बैच में 12वीं पास छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है।
छात्र ‘प्राइम टैलेंट खोज 2026’ स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से ट्यूशन फीस पर 90% तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। इस वर्ष कुल ₹3 करोड़ की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप के तहत स्कूल टॉपर को स्मार्ट वॉच, ज़िला टॉपर को स्टडी टेबलेट और स्टेट टॉपर को बायसाइकिल से भी सम्मानित किया जाएगा।
यह स्कॉलरशिप टेस्ट 23 नवम्बर (रविवार) को प्राइम गुरुकुल, लालपुर, रांची सेंटर में आयोजित किया जाएगा।









