बोरियो विधायक ने किसानों को 50% अनुदान पर गेहूं बीज वितरित किए, कार्यालय में स्टाफ की अनुपस्थिति पर जांच के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साहिबगंज। बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने मंडरो प्रखंड परिसर में कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों को 50% अनुदान पर गेहूं के बीज वितरित किए। इस दौरान लगभग 20 किसानों को प्रति व्यक्ति 40 किलोग्राम के पैकेट दिए गए।

विधायक ने कहा कि सरकार किसानों को मौसम के अनुसार समय पर बीज उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया और स्टाफ की कमी पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि कार्यालय में केवल तीन स्टाफ मौजूद थे, जबकि बीडीओ और सीओ जिला बैठक में थे।

विधायक ने दूरदराज से आने वाले आदिवासियों को स्टाफ न मिलने की समस्या की जानकारी उपायुक्त को दी और इस मामले की जांच तथा उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें