घाटशिला उपचुनाव: कल्पना मुर्मू सोरेन ने सोमेश सोरेन के लिए मांगा समर्थन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला । घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने मंगलवार को एक बड़ी रैली का आयोजन किया। जेएमएम विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने रैली को संबोधित करते हुए दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन के समर्थन में वोट की अपील की।

कल्पना सोरेन ने कहा, “अगर आप रामदास सोरेन के सपनों को साकार होते देखना चाहते हैं, तो उनके बेटे सोमेश सोरेन को अपने वोट से आशीर्वाद दें। हम मिलकर घाटशिला के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।”उन्होंने रामदास सोरेन की सामुदायिक सेवा और दूरदर्शिता को याद करते हुए कहा कि सोमेश, जो एक इंजीनियर हैं, अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर क्षेत्र की सेवा करना चाहते हैं।

इस उपचुनाव में जेएमएम के सोमेश सोरेन का सामना भाजपा के बाबूलाल सोरेन और अन्य उम्मीदवारों से है। बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र हैं और 2024 के चुनाव में रामदास सोरेन से हार चुके हैं।यह अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बन गया है। रैली में बड़ी संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया और जेएमएम के झंडे लहराए। चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है और दोनों पक्ष अपने-अपने समर्थकों को लामबंद करने में जुटे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें