रांची : फ्लडलाइट्स के उजाले में किक-ऑफ हुआ ’40 प्लस’ नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट, धोनी के कोच ने दिया खिलाड़ियों को मंत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची, 04 नवंबर। रांची के पिरसका नागरी स्थित डब्ल्यू. जॉन मल्टीपरपज़ बोर्डिंग स्कूल ग्राउंड की पिच कल रात सिर्फ फुटबॉल से नहीं, बल्कि जुनून, अनुभव और जोश से रौशन हो उठी। डॉ. मसीहा प्रकाश एक्का स्मृति 40+ सिक्स डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट के भव्य उद्घाटन ने यहां एक उत्सव का माहौल बना दिया, जहां अनुभवी खिलाड़ियों ने रात के उजाले में अपने हुनर का जलवा बिखेरा।

इस उद्घाटन समारोह की शोभा रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 के आरटीएन. मुकेश तनेजा और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी के कोच रहे चंचल भट्टाचार्य ने बढ़ाई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मुकेश तनेजा ने इस आयोजन को इंटरैक्ट और रोटरी सदस्यों के बीच सहयोग और सौहार्द का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने रोटेरियन रथिन भद्रा और डॉ. सुपाल एक्का के प्रयासों की विशेष सराहना की।

वहीं, विशिष्ट अतिथि चंचल भट्टाचार्य ने युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जीवन और खेल में अनुशासन, टीम भावना और लगन के महत्व पर जोर दिया। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने मौजूदा सभी लोगों को गहराई तक प्रभावित किया।

उद्घाटन समारोह के बाद टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जिसमें पहले दिन के मुकाबले देखते ही बनते थे। पहला मैच बर्दवान वेटरन्स और खान ब्रदर्स के बीच खेला गया, जो टाई-ब्रेकर तक पहुंचा और अंततः खान ब्रदर्स ने 4-3 से जीत दर्ज कर पहले मैच पर कब्जा जमाया। दूसरे मुकाबले में राजू एफ.सी. टाटा ने लेजेंड्स एफ.सी. तातीसिलवई को टाई-ब्रेकर में 5-3 से मात दी। तीसरा और अंतिम मैच सबसे रोमांचक रहा, जहां खान ब्रदर्स ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए राजू एफ.सी. टाटा को टाई-ब्रेकर में 7-6 से हराकर दूसरी जीत हासिल की।

मैदान पर खिलाड़ियों की जी-तोड़ कोशिश और गैलरी में बैठे दर्शकों के जोशीले समर्थन ने इस रात को यादगार बना दिया। यह टूर्नामेंट अगले पांच दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें