पलामू, 04 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। इसी कड़ी में नवाडीह कजरात रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने छापेमारी कर 2,000 लीटर से अधिक अवैध देशी शराब बरामद की है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के निकट झाड़ियों में अवैध शराब छिपाई गई है। इस पर एसडीपीओ की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देशी शराब की 52 बोरी ‘छबली शराब’ और 10 बोरी ‘नमकी देशी शराब’ जब्त की।
इस मामले में राजन कुमार सिंह (पिता सुनील सिंह), निवासी ग्राम काजराट नवाजीडीह, थाना हुसैनाबाद को गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। मौके से एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर JH03AS-4069) भी बरामद की गई।
छापेमारी दल का नेतृत्व एएसआई सोनू कुमार गुप्ता ने किया। इस ऑपरेशन में नवाजीडीह करमाटाड़ पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि चुनावी period में सीमावर्ती इलाकों में इस तरह की और कार्रवाई जारी रहेगी।









