आसनसोल। (पश्चिम बंगाल), 29 अक्टूबर। एक करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने वाले कार्तिक बाउरी की संदिग्ध हत्या ने आसनसोल में सनसनी फैला दी है। उनका शव बुधवार सुबह शहर की पूर्व बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी के आवास के समीप खून से लथपथ अवस्था में बरामद हुआ।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बेबी बाउरी और एक अन्य आरोपी अमरदीप बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल दो अन्य संदिग्ध अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
प्राथमिक जांच के अनुसार, कार्तिक के शव पर सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि अत्यधिक प्रहार के कारण उनकी मौत हुई प्रतीत होती है, हालाँकि सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
इस मामले ने तब और गंभीर रूप ले लिया जब पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया कि कार्तिक को लॉटरी जीतने के बाद से ही लगातार धमकियाँ मिल रही थीं। परिवार के एक सदस्य ने बताया, “कुछ लोग लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। कार्तिक को जान का खतरा था, हमने प्रशासन को कई बार इसकी शिकायत की थी।”
गिरफ्तार आरोपी बेबी बाउरी के स्थानीय राजनीति से जुड़े होने के कारण इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। विपक्षी दलों ने प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था चरमराने के आरोप लगाए हैं।
आसनसोल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम घटना की गहन जांच कर रहे हैं। मोबाइल रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन की जाँच की जा रही है। शीघ्र ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
कार्तिक बाउरी ने कुछ महीने पहले एक करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी, जिसके बाद से ही उनके परिवार में मतभेद और आस-पास के लोगों की बढ़ती दिलचस्पी की चर्चाएँ थीं। पुलिस का मानना है कि लॉटरी की राशि ही इस हत्या का प्रमुख कारण हो सकती है।
यह घटना समाज में बढ़ते अपराध और धन संपत्ति को लेकर उत्पन्न हो रहे खतरों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय निवासी इस घटना से स्तब्ध हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।









