तालाब में डूबकर एक ही परिवार के दो मासूमों की मौत, गांव में छाया मातम


बोरियो। संवाददाता बोरियो प्रखंड के हरींचरा गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां नहाने के दौरान एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हरींचरा निवासी भवानी शर्मा की दस वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी एवं आठ वर्षीय पुत्र अमन कुमार मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे अपने घर के पीछे स्थित तालाब में नहाने गए थे। इसी तालाब में उनकी दादी भी नहा रही थीं। नहाने के क्रम में दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। कुछ समय बाद जब दादी को दोनों बच्चों के न दिखने का आभास हुआ तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। काफी देर बाद दोनों बच्चों के शव तालाब के पानी में तैरते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और तत्काल सीएचसी बोरियो ले जाया गया, जहां डॉ. रोहित कुमार गोंड ने जांच के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बोरियो थाना के एसआई दूधनाथ सिंह एवं सिद्धार्थ शंकर टोप्पो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है। माता-पिता गम से बार-बार बेहोश हो जा रहे थे, वहीं ग्रामीण परिवार को ढांढस बंधाने में लगे रहे।

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददातामानव दत्ता


Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment