हजारीबाग
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर की जर्जर सड़कों के विरोध में अनोखा तरीका अपनाते हुए रविवार को हल-बैल और जुआठ (हल का हैंडल) लेकर सड़कों को “जोतने” का प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन शहर की खराब हो चुकी सड़कों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा, “अब खराब सड़कों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह आंदोलन की सिर्फ शुरुआत है। अगर समय पर मरम्मत नहीं हुई, तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।”
· हजारीबाग शहर की सड़कें गड्ढों और धूल से भरी हुई हैं
· लोगों के गिरने से घायल होने की घटनाएं बढ़ रही हैं
· आने वाले दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए मरम्मत की मांग
प्रशासनिक पहल:
दोदिन पहले नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू के हजारीबाग दौरे के दौरान इस मुद्दे को उठाया गया था। मंत्री ने बताया कि नगर निगम के चुनाव न होने के कारण केंद्रीय धनराशि रुकी हुई है, और चुनाव के बाद ही विकास कार्यों में तेजी आ सकेगी।
विधायक के इस रचनात्मक विरोध प्रदर्शन ने एक बार फिर शहर की बुनियादी ढांचे की समस्या को चर्चा का केंद्र बना दिया है और प्रशासन पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बढ़ा दिया है।