पटना में 8 वर्षीय बच्ची की हत्या, बोरे में बंद मिला शव

पटना । पटना से सटे बाढ़ इलाके में 8 वर्षीय एक बच्ची का शव बोरे में बंद अवस्था में बरामद हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्ची की हत्या के बाद उसके शव को बोरे में बंद करके खेतों में फेंक दिया गया था।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। परिवार के अनुसार, बच्ची बुधवार दोपहर अपनी छोटी बहन के साथ बकरी चराने गई थी, जहाँ से वह लापता हो गई। कई घंटों की तलाशी के बाद एक निर्माणाधीन मकान के पास खेत में उसका शव मिला। पुलिस ने बच्ची की मौत के कारणों की जांच शुरू की है और हत्या के सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है। मृतक बच्ची का परिवार मूल रूप से सहरसा जिले का रहने वाला है और पिछले कई वर्षों से इस इलाके में रह रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना से पूरे इलाके में सदमे का माहौल है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment