बरहरवा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने छह नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया

इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी जानकारी

साहिबगंज/ बरहरवा। संथाल हूल एक्सप्रेस


पूर्वी रेलवे मालदा मंडल के आरपीएफ पोस्ट बरहरवा की टीम ने एक सराहनीय कार्य करते हुए छह नाबालिग बच्चों को संदिग्ध परिस्थितियों से रेस्क्यू किया। मानव तस्करी की आशंका को देखते हुए आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। इस संबंध में बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने देर रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि दिनांक 08 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8:30 बजे आरपीएफ पोस्ट बरहरवा की टीम द्वारा स्टेशन परिसर में नियमित गश्ती के दौरान छह नाबालिग बच्चों को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। बच्चों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वे बिना अपने माता-पिता को बताए घर से निकले थे। प्रारंभिक पूछताछ से यह भी संकेत मिला कि कुछ बच्चे काम की तलाश में पश्चिम बंगाल जा रहे थे, जबकि एक लड़की को उसका भाई ट्रेन में छोड़कर चला गया था। स्थिति को गंभीर मानते हुए हमने सभी को रेस्क्यू कर आरपीएफ पोस्ट लाया और आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए बाल कल्याण समिति को सूचित किया। उन्होंने आगे कहा कि आरपीएफ का उद्देश्य केवल रेल संपत्ति की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यात्रियों और विशेषकर नाबालिग बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। हमारी टीम हर समय प्लेटफार्म पर सतर्क रहती है ताकि किसी भी प्रकार की मानव तस्करी, बाल शोषण या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि रेस्क्यू किए गए बच्चों में रामा पहाड़िया (14 वर्ष) व जोपारो पहाड़िया (17 वर्ष) अमरापाड़ा थाना क्षेत्र से, मोसर्रफ अंसारी (13 वर्ष), सेजौल अंसारी (17 वर्ष), इकरामुल अंसारी (16 वर्ष) बरहेट थाना क्षेत्र से तथा रिंकी कुमारी (12 वर्ष) मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र से हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंस्पेक्टर ने कहा कि हम जनता से भी अपील करते हैं कि यदि किसी को स्टेशन या ट्रेन में नाबालिग बच्चे या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दें तो तुरंत आरपीएफ या रेलवे पुलिस को सूचित करें। आपकी एक सूचना किसी बच्चे को गलत हाथों में जाने से बचा सकती है। आरपीएफ टीम में हेड कांस्टेबल बी.के. यादव, पीसी संजीव कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार साह और अजय कुमार शामिल थे, जिन्होंने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

संवाददाता- जितेन्द्र सेन

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment