देवीपुर
स्कूली बच्चों के लिए मुख एवं कर्ण स्वास्थ्य शिविर बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक यू.एच.एस +2 उच्च विद्यालय मानिकपुर वरिष्ठ माध्यमिक उच्च विद्यालय जसीडीह देवघर में एम्स देवघर के ईएनटी विभाग ने एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) सौरभ वार्ष्णेय के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में कान एवं मुख स्वास्थ्य जाँच पर विशेष ध्यान दिया गया। लार परीक्षण। इस दौरान कुल 288 छात्रों की स्क्रीनिंग की गई और ईएनटी की गहन जाँच की गई। आईसीएमआर तदर्थ परियोजना के तहत आईडी – (2021-12702) शिविर में डॉ के एस बी एस कृष्णा सासंका, डॉ परमिता मंडल, डॉ नित्या कृष्णन एम, डॉ गोपाल कृष्ण चिकित्सकों ने योगदान दिया।