जयपुर में भीषण सड़क हादसा, गैस सिलेंडरों के धमाकों से मची दहशत

जयपुर। जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक केमिकल टैंकर और एक एलपीजी गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई, जिससे करीब 200 सिलेंडरों में दो घंटे तक धमाके होते रहे। इस हादसे में केमिकल टैंकर के ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

यह घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे मोखमपुरा (दूदू) के पास हुई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार केमिकल टैंकर ने सड़क किनारे खड़े गैस सिलेंडर के ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई, जिससे ट्रक में लदे सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे।

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके इतने जोरदार थे कि सिलेंडर 500 मीटर दूर तक उड़कर खेतों में जा गिरे। करीब दो घंटे तक लगातार हो रहे इन धमाकों की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

गैस सिलेंडर ट्रक के ड्राइवर शाहरुख ने बताया, “आरटीओ की गाड़ी को देखकर केमिकल टैंकर का ड्राइवर बचने की कोशिश में वाहन को एक ढाबे की ओर मोड़ने लगा। इसी दौरान उसने मेरे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई।”

इस हादसे में टैंकर के ड्राइवर के अलावा आग की चपेट में वहां खड़े कम से कम पांच अन्य वाहन भी आए। ट्रक में कुल 330 सिलेंडर लदे हुए थे, जिनमें से 200 से अधिक फट गए।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगभग तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

हादसे के बाद यातायात के लिए जयपुर-अजमेर हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया। पुलिस ने जयपुर और अजमेर की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया। घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं और मामले की जांच जारी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment