मालपहाड़ी रोड, श्याम नगर, प्यादापुर, नल पोखर, हाजी मोहल्ला समेत कई क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी
पाकुड़, 8 अक्टूबर 2025 (बुधवार):
पाकुड़ विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार आज, दिनांक 08 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को सुबह 10:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक 33/11 केवी पाकुड़ विद्युत शक्ति उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी टाउन फीडर की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
इस दौरान विभाग द्वारा लाइन मेंटेनेंस एवं तकनीकी कार्य किए जाएंगे, जिसके चलते टाउन क्षेत्र के कई हिस्सों में बिजली नहीं रहेगी।
इन इलाकों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
बिजली विभाग के अनुसार जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, उनमें शामिल हैं —
मालपहाड़ी रोड
श्याम नगर
प्यादापुर
नल पोखर
हाजी मोहल्ला
चकबलरामपुर
महुआडांगा
तलवाडांगा
विभाग ने बताया कि यह रोक आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य के लिए की जा रही है ताकि आने वाले समय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
⚙️ किए जाने वाले कार्य
सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि इस दौरान निम्न कार्य किए जाएंगे —
डबल सर्किट लाइन में ब्रैकेट और इंसुलेटर लगाना,
लाइन चार्जिंग से पहले सुरक्षा परीक्षण,
तारों और ट्रांसफॉर्मरों से सटी पेड़ों की टहनियों की छँटाई,
इन कार्यों के पूरा होने के बाद शाम तक विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।
बिजली विभाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे मेंटेनेंस के दौरान विद्युत उपकरणों को बंद रखें और कार्यस्थल के पास अनावश्यक रूप से न जाएँ।
“यह कार्य उपभोक्ताओं की सुरक्षा और बेहतर बिजली व्यवस्था के लिए किया जा रहा है।
असुविधा के लिए खेद है, सहयोग के लिए धन्यवाद।”
— सहायक विद्युत अभियंता, पाकुड़ विद्युत आपूर्ति क्षेत्र
विभागीय सूत्रों के अनुसार, पाकुड़ शहर में लगातार लाइन अपग्रेडेशन और फीडर में सुधार के कार्य जारी हैं।
डबल सर्किट लाइन, नए इंसुलेटर और ट्रांसफॉर्मर की मेंटेनेंस से बिजली कटौती की समस्या में कमी आने की उम्मीद है।
विभाग ने यह भी बताया कि अगले चरण में ग्रामीण इलाकों की पुरानी लाइनों को भी बदला जाएगा ताकि त्योहारों के मौसम में स्थायी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
???? उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन:
कोई भी नागरिक विद्युत संबंधित समस्या या शिकायत के लिए 1912 या पाकुड़ बिजली कार्यालय से संपर्क कर सकता है।