सीसीएल की पहल – “उपचार आपके द्वार” के तहत 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का शुभारंभ

चतरा जिले के 27 गांवों में “उपचार आपके द्वार” मोबाइल मेडिकल यूनिट्स घर-घर जाकर जरूरतमंदों का करेगी जांच

रांची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के तहत आज, 06 अक्टूबर, 2025 को 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (MMUs) को सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार एवं बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
यह परियोजना “उपचार आपके द्वार” का उद्देश्य चतरा जिले के कमांड क्षेत्र के 27 गाँवों (अम्रपाली क्षेत्र के 20 और मगध क्षेत्र के 7 गाँव) में घर-घर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। दोनों मोबाइल मेडिकल यूनिट्स आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से सुसज्जित हैं, जिनमें एआई आधारित हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन, स्तन कैंसर की जांच हेतु उच्च-रिज़ॉल्यूशन थर्मल सेंसर, टीबी जांच के लिए Trunat मशीन तथा सामान्य दवाएँ शामिल हैं।
इन यूनिट्स का संचालन आर. के. एचआईवी एड्स एंड रिसर्च द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर, नर्स, तकनीशियन एवं कम्युनिटी मोबिलाइज़र की टीम तैनात रहेगी, जो परामर्श, जांच, दवा वितरण के साथ-साथ रोगों की रोकथाम एवं स्वास्थ्य जागरूकता का प्रसार करेगी वह भी लोगों के घर-द्वार पर।
इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की तैनाती सीसीएल की इस प्रतिबद्धता को दोहराती है कि कंपनी अपने कमांड क्षेत्र के निवासियों को सुलभ, सस्ती और समावेशी स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment