सुप्रियो भट्टाचार्य ने लिया रॉयल तंदूर फैमली रेस्टोरेंट के खाने का आनंद

रॉयल तंदूर द फैमिली रेस्टोरेंट जहां घर के वातावरण में चिकन और मटन मे कई वैरायटी का लुत्फ पा सकते

रांची : रॉयल तंदूर द फैमिली रेस्टोरेंट, क़र्बला टैंक रोड, गुदरी चौक रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रीयों भट्टाचार्य ने फीता काटकर किया. इस मौके पर बोलते हुए डायरेक्टर राधे उर्फ राजू ने कहा शांत वातावरण एवम् शानदार इंटीरियर में अपने परिवार के साथ लीजिए चिकन मटन की कई वैरायटी यहां उपलब्ध है. प्रोपराइटर राधे उर्फ़ राजू ने बताया है कि रॉयल तंदूर द फैमिली रेस्टोरेंट फुल ए.सी रेस्टोरेंट है। है। हमारे यहां खानेमे चिकन, चिकन चंगेजी, चिकन कोरमा, चिकन अचारी, चिकन लबाबदार, चिकन मुगलई, चिकन निहारी, चिकन नूरजहां, चिकन हांडी, चिकन रारा, चिकन लॉलीपॉप, चिकन फ्राई, चिकन तंदूरी, चिकन अफ़गानी, चिकन टिक्का, चिकन कबाब, चिकन रोल, चिकन ग्रेवी, चिकन तसला आदि बेहतरीन क्वालिटी में डिश उपलब्ध है। यहां लोग आकर परिवार के साथ स्वाद का मजा ले सकते हैं. रांची व क्षेत्र वासियों से अपील है कि एक बार सेवा का मौका अवश्य दें। इस दौरान उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से अफ़रोज़ अंसारी, मो रब्बानी

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment