भारतीय यूट्यूबर्स की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली:
डिजिटल दौर में भारतीय यूट्यूबर्स अपनी लोकप्रियता के साथ-साथ मोटी कमाई भी कर रहे हैं। लाखों-करोड़ों दर्शकों की पसंद बने ये कंटेंट क्रिएटर्स हर महीने लाखों रुपये घर ला रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, यूट्यूब से सबसे अधिक कमाई करने वाले भारतीय यूट्यूबर गौरव चौधरी (Technical Guruji) हैं, जो हर महीने करीब 30 से 35 लाख रुपये की कमाई करते हैं। तकनीक से जुड़े उनके वीडियो दर्शकों में खासे लोकप्रिय हैं।

उनके बाद अजय नागर (CarryMinati) का नाम आता है, जिनकी मासिक कमाई लगभग 25 से 30 लाख रुपये आंकी जाती है। कॉमेडी और रोस्ट वीडियो के जरिए उन्होंने युवाओं के बीच बड़ी पहचान बनाई है।

भुवन बाम (BB Ki Vines) भी इस सूची में शामिल हैं, जो हर महीने 20 से 25 लाख रुपये तक कमाते हैं। वहीं, अमित भड़ाना की मासिक आय करीब 15 से 20 लाख रुपये बताई जाती है।

इसके अलावा, आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani Vines) भी अपने हास्य वीडियो और रचनात्मक कंटेंट के जरिए हर महीने लगभग 20 लाख रुपये कमा रहे हैं।

डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़ती लोकप्रियता और विज्ञापनदाताओं के बढ़ते भरोसे के चलते भारतीय यूट्यूबर्स की यह कमाई आने वाले समय में और भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment