महेशपुर। संवाददाता।
महेशपुर प्रखंड के सभी शिफ्टेड वीएलई प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव के नाम एक आवेदन सौंपा। बीडीओ के अनुपस्थिति में आवेदन बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल को सौंपा गया।
वीएलई प्रतिनिधियों ने मांग की कि आदेश संख्या 1739 (दिनांक 26 दिसंबर 2024) के तहत जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र केवल पंचायत सचिवालय स्थित प्रज्ञा केंद्रों से निर्गत करने का निर्देश दिया गया है, जो प्रशासनिक दृष्टिकोण से सराहनीय है।
हालांकि, वर्तमान में पंचायत कार्यालयों को संबंधित पोर्टल का आईडी-पासवर्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे प्रमाण पत्र निर्गत करने में परेशानी हो रही है। इसके चलते आम जनता को भी आवश्यक सेवाओं से वंचित होना पड़ रहा है।
वीएलई प्रतिनिधियों ने सभी पंचायतों को पोर्टल की लॉगिन जानकारी उपलब्ध कराने एवं प्रशिक्षण दिए जाने की मांग की, ताकि नियमों का सुचारू अनुपालन सुनिश्चित हो सके।