डीटीओ के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान, 4 वाहन जब्त, ₹26,550 जुर्माना वसूला

हिरणपुर पुजा पंडाल का डीटीओ ने लिये जायजा दिये कई निर्देश


हिरणपुर/पाकुड़ संवाददाता।

दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को हिरणपुर थाना के सामने जिला परिवहन विभाग द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) मिथिलेश कुमार चौधरी एवं मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार ने किया। मौके पर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

जांच के दौरान वाहनों के कागजात, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, लाइसेंस, नंबर प्लेट व प्रेशर हॉर्न समेत अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की गई। इस दौरान कुल 23 वाहनों से ₹26,550 जुर्माना वसूला गया। साथ ही पत्थर लदे एक हाइवा, डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े एक ट्रैक्टर और दो मोटरसाइकिलों को जब्त कर हिरणपुर थाना की अभिरक्षा में रखा गया है।

डीटीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा। कागजात में लापरवाही या उल्लंघन पाए जाने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर परिवहन विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

**नेताजी चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का किया निरीक्षण*—–*
उधर, डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने नेताजी चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था सहित पंडाल की अन्य तैयारियों की जानकारी ली और आयोजकों को सुरक्षा मानकों के अनुपालन का निर्देश दिया।

Leave a Comment