पाकुड़
: उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशन में समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। उपायुक्त ने उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से उनकी समस्याएं विस्तार से सुनी और जल्द समाधान का भरोसा दिया।
जनता दरबार में जमीन, शिक्षा, चौकीदार से जुड़े मामले सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी आवेदनों की भौतिक जांच कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर एक सप्ताह के भीतर उपायुक्त कार्यालय को प्रतिपुष्टि दें।
कुछ आवेदनों का जनता दरबार में ही ऑन-द-स्पॉट समाधान भी किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जनसंपर्क और समस्या समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसका निष्पादन पूरी ईमानदारी व तत्परता से किया जाएगा।