हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा व पाकुड़िया प्रखंडों के विद्यालयों में दिखा उत्साह
हिरणपुर/ पाकुड़िया/ लिट्टीपाड़ा* :संवाददाता
उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले भर के विभिन्न विद्यालयों में आदि सेवा पर्व के अंतर्गत तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
*हिरणपुर—–*
प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी (हिंदी) में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती सुधा कुमारी ने कहा कि “आदि कर्मयोगी केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक आंदोलन है”, जिसका उद्देश्य वर्ष 2030 तक गांवों को विकसित करना है। इस दौरान 6 बच्चों का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया और सभी को ‘हम हैं आदि कर्मयोगी’ का शपथ दिलाया गया। बच्चों ने विशेष व्यंजन का आनंद लिया और बैगलेस डे पर खेलकूद व हिचकी फिल्म का आनंद लिया।
लिट्टीपाड़ा——
प्रखंड के मध्य विद्यालय लिट्टीपाड़ा में भी तिथि भोजन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बच्चों संग केक काटा। बच्चों ने लजीज व्यंजनों के साथ-साथ प्रेरणादायक नारों जैसे “स्वच्छता ही सेवा”, “सही पोषण, देश रोशन” व “हम सभी आदि कर्मयोगी” का उद्घोष किया।
पाकुड़िया—— प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबुझूटी में विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाकर बच्चों का जन्मोत्सव मनाया गया। बच्चों को चॉकलेट, खीर, पुड़ी परोसी गई और कंपास, कौपी, कलम देकर सम्मानित किया गया। फुलझींझरी, खकसा, जोंका, शहरपुर समेत अन्य विद्यालयों में भी तिथि भोज का आयोजन हुआ।
सभी जगहों पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक, शिक्षा पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने बच्चों में उत्साह व सामाजिक सरोकार की भावना का संचार किया।