चतरा । लावालौंग थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी पर विवाह प्रस्ताव को लेकर हुए विवाद के बाद चाकू से हमला कर दिया। घटना बक्शी रोड स्थित लामटा जंगल में हुई।
पीड़ित मंतशीर अंसारी (लातेहार निवासी) के अनुसार, आरोपी सब्बू खातून उससे शादी करना चाहती थी। जब सब्बू की शादी कहीं और तय हो गई तो वह नाराज हो गई और उसने मंतशीर को मिलने बुलाया। सिमरिया में इलाज कराने के बाद लौटते समय सुनसान जंगल में उसने मंतशीर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में मंतशीर के पेट और गर्दन में गंभीर चोटें आईं। उन्हें गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल और फिर हजारीबाग रेफर किया गया।
लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









