अपर समाहर्ता ने राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक कीग्राम प्रधान व मूल रैयत के भुगतान सहित लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश

देवघर । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर अपर समाहर्ता हीरा कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निःशुल्क एवं सशुल्क भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, राजस्व संग्रहण, परिशोधन पोर्टल, पीजी पोर्टल, सीपी ग्राम्स सहित जिले में लंबित भूमि हस्तांतरण मामलों की बिंदुवार समीक्षा की गई। अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र निपटाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाए। जमीन के म्यूटेशन से जुड़े लंबित आवेदनों पर चर्चा करते हुए उन्होंने 30 और 90 दिनों से ज्यादा समय से लंबित आवेदनों को जल्द समाधान करने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्रुटिपूर्ण आवेदनों को भी उचित कारण के साथ अस्वीकृत किया जाए। साथ ही, अपर समाहर्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास योजनाओं के संचालन के लिए जहां भूमि की आवश्यकता हो, उसकी अधियाचना शीघ्र जिला स्तर पर भेजें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, जिला नजरात उपसमाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (आरसीडी, नेशनल हाईवे, भवन प्रमंडल), सभी अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment