बच्ची के बिस्तर पर रेंग रहा था सांप, घरवाले बनाते रहे वीडियो – इंटरनेट पर मचा बवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नन्ही बच्ची अपने बिस्तर पर लेटी है और उसके ठीक पास एक लंबा काला सांप रेंगता दिख रहा है। सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि बच्ची सांप की पूंछ को बिल्कुल आराम से अपने सीने से लगाए हुए है। न कोई डर, न कोई घबराहट, और न ही कोई शोर-शराबा। बल्कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची शांत है और उसके माता-पिता पीछे से इस पूरे नज़ारे को रिकॉर्ड कर रहे हैं।वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की भौंहें तन गईं। जहां कुछ लोग दंग रह गए, वहीं अधिकतर यूज़र्स भड़क उठे। इंटरनेट पर बहस छिड़ गई कि क्या ये बच्चों के साथ लापरवाही की हद नहीं है? लोगों ने वीडियो को गैर-जिम्मेदाराना बताया और बच्ची के माता-पिता को जमकर लताड़ लगाई।कमेंट बॉक्स में एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं आईं। किसी ने लिखा कि बच्चों के साथ ऐसे खतरनाक जानवरों को रखना नासमझी है। तो किसी ने इसे व्यूज के लिए बच्चों की ज़िंदगी से खिलवाड़ बताया। एक यूज़र ने तो यहां तक कह डाला कि ऐसे मां-बाप को तो जेल में होना चाहिए। लेकिन वीडियो की असली सच्चाई जानकर लोग और भी हैरान रह गए।यह वीडियो इंस्टाग्राम के @snakemasterexotics नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। प्रोफाइल देखने पर पता चलता है कि यह कोई आम परिवार नहीं बल्कि सांपों और दूसरे रेंगने वाले जीवों को पालने और उनके संरक्षण का काम करता है। इस बच्ची के घर में कई तरह के सांप पहले से हैं और ये परिवार वर्षों से ऐसे जीवों के साथ रहता आ रहा है। यही वजह है कि बच्ची को इन जीवों से न डर लगता है न ही परेशानी होती है।पालतू सांप हो सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर सवाल यही उठ रहा है कि क्या बच्चों को इस तरह के जोखिम भरे माहौल में रखना वाकई सुरक्षित है? एक्सपर्ट्स हों या जानवरों से प्यार करने वाले लोग – सभी मानते हैं कि सांप चाहे प्रशिक्षित ही क्यों न हो, उसकी फितरत पर भरोसा नहीं किया जा सकता।वीडियो 6 सितंबर को शेयर किया गया था और अब तक इसे 5.5 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट्स में जहां कुछ लोग परिवार की ट्रेनिंग और सांपों के प्रति लगाव को सराह रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग इस तरह की हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बता रहे हैं।इस पूरी घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कहां तक जा सकते हैं और क्या व्यूज़ के लिए बच्चों की जान को भी दांव पर लगाया जा सकता है? आप इस पर क्या सोचते हैं? क्या ये बच्ची की हिम्मत है या पेरेंट्स की बेवकूफी?

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें