वकीलों और पुलिस के बीच विवाद, 23 अधिवक्ताओं पर एफआईआर दर्ज



हजारीबाग। वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने 23 नामजद वकीलों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सदर थाना में दर्ज एफआईआर संख्या 282/25 में एसआई मनोज कुजूर ने आरोप लगाया है कि 9 सितंबर को कटकमसांडी के डांटो खुर्द गांव में फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर उगाही करने वालों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था। 11 सितंबर को जब आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, तब वकीलों के एक समूह ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि वकीलों ने एसआई की वर्दी फाड़ दी, स्टार और नेमप्लेट तोड़ दिए, जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से हमला किया। एसआई ने आरोप लगाया कि उनका गला दबाया गया और पेन को कान में घुसाकर चोट पहुंचाई गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस संघ के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और दोषियों का बार काउंसिल से लाइसेंस रद्द करने की मांग की। उधर, वकील पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है। बार एसोसिएशन में बैठक जारी है। पुलिस ने नामजद वकीलों की धरपकड़ तेज कर दी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment