पटना/रांची :बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 में पश्चिमी चम्पारण की बेटी शाम्भवी शर्मा ने अपने नवाचार लो स्मोक चूल्हा (Low Smoke Chulha) के दम पर पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। 25,000 से अधिक प्रतिभागी विचारों में से चयनित होकर शाम्भवी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
सम्मान समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शाम्भवी को ₹15,000 की पुरस्कार राशि और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे नवाचार भारत को सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी और समावेशी विकास की दिशा में नई ऊर्जा देते हैं।

इस मौके पर मंच पर कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, जिनमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, एसीएस उद्योग विभाग मिहिर सिंह तथा BIADA एवं IDA के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार (IAS) शामिल थे।
शाम्भवी शर्मा का लो स्मोक चूल्हा ग्रामीण समाज के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम योगदान माना जा रहा है। यह चूल्हा रसोईघर में धुएँ से होने वाली दिक्कतों को कम करने के साथ ऊर्जा दक्षता भी सुनिश्चित करता है।
बिहार आइडिया फेस्टिवल के इस आयोजन ने एक बार फिर साबित किया है कि बिहार के युवा अपनी रचनात्मकता और नवाचार क्षमता के दम पर न सिर्फ राज्य, बल्कि पूरे देश का भविष्य बदलने की ताकत रखते हैं।