संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : आज उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा द्वारा मोहनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत रढ़िया का क्षेत्र भ्रमण कर ग्राम रोहनपुर में जलछाजन प्रकोष्ठ, देवघर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का निरिक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में पाई गयी त्रुटियों का निराकरण करने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया तथा प्राक्कलन की प्रविष्टियों के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया। इसके अलावा ग्राम पंचायत कार्यालय रढ़िया के निरीक्षण के क्रम में मनरेगा के तहत संधारित सात अनिवार्य पंजीयों की जांच की गई, जो अद्यतन नहीं पाई गई। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अबिलम्ब पंजीयों को अद्यतन करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया गया। आगे पंचायत भवन में आये आगंतुकों से पूछताछ कर उनको मिलने वाले लाभ एवं पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली गई।