सचेत और दामिनी ऐप से बचेगी अनगिनत जिंदगियां
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : बदलते मौसम और लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए जिला प्रशासन लोगों को समय रहते सतर्क करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। उपायुक्त देवघर ने आमजनों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सचेत (Sachet) और दामिनी (Damini) मोबाइल एप्लिकेशन को अपने-अपने स्मार्टफोन में अनिवार्य रूप से डाउनलोड करें। इन एप्लिकेशनों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपके इलाके के 20 से 40 किलोमीटर के दायरे में संभावित वज्रपात और खराब मौसम की पूर्व सूचना समय रहते आपके मोबाइल पर भेज देते हैं। ऐसे में लोग सतर्क रहकर सुरक्षित स्थान पर शरण ले सकते हैं और अनहोनी से बच सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि मौसम विभाग और राज्य सरकार के सहयोग से यह पहल शुरू की गई है ताकि ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्र तक के लोग किसी भी आपदा की आशंका से पूर्व ही तैयार रहें। उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह किया कि Google Play Store या IOS App Store से ‘Sachet’ और ‘Damini’ ऐप डाउनलोड करें और अपने परिवार व पड़ोसियों को भी इसके उपयोग के लिए प्रेरित करें। जिला प्रशासन की यह पहल वास्तव में आम जनता की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील सोच को दर्शाती है। वज्रपात से हर साल बड़ी संख्या में जान-माल की क्षति होती है, लेकिन अब उपायुक्त के नेतृत्व में यह प्रयास लोगों के जीवन को सुरक्षित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। जन-जन को सुरक्षित रखने की इस मुहिम में देवघर उपायुक्त की सक्रियता और दूरदर्शिता निश्चित रूप से सराहनीय है।